Case 27/2019 Inside Story: Police took 8 years to solve a missing case | Ep 110-111 | 16-17 Dec 2019

2020-07-27 6

:
This incident was reported in Delhi's Kapashera area on 22nd March 2011 when a newly married man Ravi Kumar went suddenly missing when he was going to her wife's sister's home in the nearby area. According to Ravi's wife Shakuntala, someone called him when they were heading towards her elder sister's home. Ravi told her that he will reach home in the next 5-10 mins and she also did not notice who called him.

Ravi never came back after that and the next day his parents lodged his missing complaint. When police started their investigation they know that Shakuntala was having an affair with her neighbor Kamal Singla. This couple was Police's prime suspect but still, it took 8 years to solve the mystery of Missing Ravi.

दिल्ली और राजस्थान के बीच की ये वारदात किसी फिल्मी स्टोरी से काम नहीं है जिसमे प्यार भी है, धोखा भी है और हत्या जैसा संगीन जुर्म भी है। सबसे बड़ी बात ये थी की पुलिस को शुरू से ही पता था की आखिर हत्या हुई थी तो किसने की मगर कोई सबूत न होने की वजह से 8 साल तक मुलजिम पकड़ा नहीं जा सका। इस पीड़ित का नाम था रवि कुमार जिसकी शकुंतला नाम की एक महिला से नई नई शादी हुई थी और फिर शादी के बाद एक दिन रवि अचानक गायब हो गया। और अब 8 साल बाद इसी साल अक्टूबर मे पुलिस ने गुमशुदा रवि और इसके पीछे की कहानी का का पता लगा पाया।

राजस्थान के अलवर जिले के टपुकारा गॉंव मे एक लड़का रहता था कमल सिंगला जिसका ट्रांसपोर्ट और बिल्डिंग मटीरीअल सप्लाइ का काम था। सं 2010 मे उसने शकुंतला का पड़ोस मे एक मकान का निर्माण कराया था और तभी दोनों करीब या गए थे। शकुंतला और कमल एक दूसरे को चाहते थे मगर अलग अलग कास्ट के होने की वजह से अपने संबंधों के बारे मे किसी को बताने से डरते थे क्युकी उनको पता था की उनके संबंधों को कभी कोई उँदोनों के परिवार वाले एक्सेप्ट नहीं करेंगे। दोनों के बीच नज़दीकियाँ दिन पर दिन बढ़ती रही। इन दोनों का साथ एम घूमना फिरना आम हो गया था मगर वो दोनों शादी नहीं कर सकते थे। इन दोनों को कई बार घरवालों और रिश्तेदारों द्वारा पार्क और अन्य जगहों पर साथ घूमता देखा जाने लगा जिसकी वजह से शकुंतला के पिता ने उसकी शादी दिल्ली की कापसहेड़ा के रहने वाले रवि के साथ तय कर दी।

#NazneenKhan #DelhiPolice #Murder

:
https://crimepatroldastak.blogspot.com/2019/12/case-26-2019-delhi-police-took-8-years.html

:
https://crimepatroldastak.blogspot.com/

:
: https://fb.com/InsideCrimePatrol
: https://twitter.com/EkSatyanveshi
: https://instagram.com/eksatyanveshi
: https://t.me/eksatyanveshi